झालावाड़। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर कथा के चतुर्थ दिवस पर मालवा माटी के प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत श्री कमल किशोर जी नागर के सुपुत्र प्रभु जी नागर के मुखारविंद से भजन की प्रस्तुति शुरू होते हैं श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाते हुए नृत्य किया। कथा के मुख्य यजमान कर्मवीर सिंह राठौड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा रहे।
आज कथा में पूर्व विधायक भंवर लाल मीणा, भावना झाला प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन, रामेश्वर खंडेलवाल मंडल अध्यक्ष अंता सहित हजारों की संख्या में संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे पांडाल के बाहर तक श्रोता बैठे रहे। आयोजककर्ता पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा ने बताया कि गत रात्रि को पांडाल बड़ा किया गया परंतु फिर भी आज फिर पांडाल छोटा पड़ गया। लगभग रात्रि में 2000 से अधिक श्रद्धालु ने भोजन प्रसादी ग्रहण की वह कथा पंडाल में ही रात्रि विश्राम किया।