नीमच। आगामी 1 से 4 जून तक नीमच शहर में होने वाली 51वीं स्टेट चैम्पियनशिप को लेकर लगातार तैयारियां का दौर जारी है। मप्र राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान तथा जिला तैराकी संघ व नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा के स्वीमिंगपुल पर होने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर के तैराक शामिल होंगे। जिसमें कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेतागणों को भी आयोजन में बतौर अतिथि शामिल होने के लिए जिला तैराकी संघ द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।
जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में बुधवार को संघ पदाधिकारी प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के मंदसौर जिले में सीतामऊ आगमन पर उनसे मिला। जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री जयर्वधन सिंह को राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आमंत्रण पत्र सौंपा। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और आने का भी आश्वासन दिया है।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।