धार। देवारयन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन राज्य औषधि पादप बोर्ड के सलाहकार डॉ. पवन कुमार यादव एवं धार जिले के जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचंद्र मुवेल एवं हॉर्टिकल्चर अधिकारी के पप्पू सिंह नरगिस धार जिले की तिरला में राहुल पटेल प्रेम सिंह परमार विमल पटेल कृषक तोल सिंह पटेल के साथ लगभग 250 किसान यह खेती कर रहे हैं, जो इस स्टीविया अकरकरा तुलसी सर्पगंधा की फार्मिंग कर रहे हैं। जिसका निरीक्षण बुधवार को किया गया, जिसमें वह किसान खेती कर कर बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि विगत 10 वर्षों से यह औषधि फसल कर रहे हैं और अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसके किसानों ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।