मुरैना। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लाडली बहनों को 1 हजार की सम्मान निधि से नवाज रही है तो वहीं कांग्रेस ने घोषणा कर दी कि उनकी सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार लाडली लक्ष्मी बहनों को 15 सो रुपए प्रतिमाह देगी। इसी क्रम में सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक पद के दावेदार कुलदीप सिंह सिकरवार ने कैंप लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरवाए सिकरवार का मानना है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी और जो घोषणाएं 2018 में की और 23 में की जाएगी उन्हें सरकार पूरा करेगी। कांग्रेस सरकार पहले ही अपने सारे वादे पूरे करती लेकिन लोकतंत्र की हत्या कर कुछ लोगो ने सरकार गिरा दी, लेकिन 2023 में ऐसा नहीं होगा। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मथुराज सिंह तोमर संगठन मंत्री सुभाष सिकरवार जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता जितेंद्र तोमर गोविंद सिकरवार सहित गांव के सरपंच और सैकड़ों महिलाओं ने लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरे।