मंदसौर। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्राम खिलचीपुरा एवं रेवास देवड़ा गांव का भ्रमण कर ग्राम सभा में महिलाओं से चर्चा की स चर्चा के दौरान कलेक्टर ने महिलाओं से कहा कि 10 जून को प्रत्येक पात्र महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपये डाले जाएंगे स ग्राम सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया स इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश - आपके हाथों में श्मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाश् का यह स्वीकृति पत्र सौंपते हुए, मेरा मन अति प्रसन्न है। इस योजना के माध्यम से अब हर महीने आपके खाते में 1 हजार डाले जा रहे हैं। यह योजना मैंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही बनाई है। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और इस अमृत काल में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाष् आरंभ हुई है। बहनो, यह कोई योजना नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाश् प्रारम्भ करने का उद्देश्य बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोज़गार / आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। आपके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार बनाये और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में आपकी प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना भी हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली हुई योजना है। मैंने सही मायने में आपकी अनमोल राखी का उपहार आप सबको दिया है। मैं यह भी कहना चाहूँगा कि आपने मुझे जो स्नेह दिया और भरोसा किया है, उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। बहनों के जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।