BREAKING NEWS
GOOD NEWS : जिला कलेक्टर दिनेश जैन के प्रयासों से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     REPORT : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला दंडाधिकारी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चौथे चरण के मतदान से पहले नीमच जिले के.. <<     KHABAR : कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर के समर्थन में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शाजापुर के हाट मैदान आयोजित हुआ सर्व.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : टाउन हॉल नीमच में आशा, आंगनवाडी.. <<     NEWS : मजदूर दिवस पर श्रमिकों को संवेतनिक अवकाश.. <<     KHABAR : ग्राम समेल में चल रही भागवत कथा के पांचवें.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले की भोली भाली जनता से तीन से चार.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम मौर्य पहुंचे.. <<     BIG NEWS : पीठासीन अधिकारी शंकरगिर रजनाती और.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 22, 2023, 2:35 pm
BIG NEWS : पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने पुलिस थाने का किया निरीक्षण, पुराने भवन को किया जायेगा ध्वस्त, पढ़े पवन धाकड़ की खबर 

Share On:-

रतलाम। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा 21 दिसंबर गुरूवार को दिन में करीबन 3 बजे पुलिस थाना ताल पहुंचे। जहां पर वर्ष 2023 का अंतिम माह दिसंबर होने से करीबन डेढ पौने दो घंटे ताल पुलिस थाने पर जप्त शुदा लम्बीत पडे माल मशरूका एवं लम्बीत प्रकरणों आदि को लेकर अधिक से अधिक संख्या में उनका निपटारा किए जाने आदि को लेकर निरीक्षण करते हुए, पुराने पुलिस थाना भवन का भी निरीक्षण किया और अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस द्वारा निरंतर अपराधिक घटनाओं को रोकने के प्रयास किये जाने आदि को लेकर प्रयासरत हैं। वहीं क्षेत्र में मोटर सायकल चोरीयॉ आदि घटनाओं को लेकर पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देना प्रारंभ की हैं, आदि विषयों को लेकर प्रसारण प्रतिनिधि वाहिद खान पठान से चर्चा कर आवश्यक जानकारी दी। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष  मुकेश परमार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुर्व पार्षद/पार्षद प्रतिनिधि हाजी गुड्डु खान पठान, अनवर मिर्जा ने भी लोढा से सौजन्य भेंट की।
एसपी लोढा ने पुलिस थाने का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस थाने के समीप ही जर्जर एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में खडे पुराना पुलिस थाना भवन का भी चहुंऔर से  निरीक्षण करते हुवे आवश्यक कार्यवाही कर उसे जमींदोज कराये जाने हेतु एसडीओपी शाबेरा अंसारी को निर्देशित किया। पुराने पुलिस थाने के समीप पुलिस के पुराने भवनों में पुलिस के कुछ पुलिस आरक्षक एवं अधिकारीगण परिवार सहित निवासरत हैं।
वहीं निरीक्षण को लेकर पुलिस अधीक्षक लोढा ने दैनिक प्रसारण प्रतिनिधी वाहिद खान पठान को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना ताल पर जो भी पुराना माल वगैरह पेंडींग है, उसका निरीक्षण किया गया एवं साथ ही साथ में जो पुराना पुलिस थाना भवन जो कंडम हालत में हैं तो उसको भी देखकर आवश्यक दिशा निर्देश गये हैं। कंडमनेशन की कार्यवाही की जाकर उसको गिरा दिया जाएगा ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जान माल का नुक्सान ना हो और वहां पर जो परिवार रह रहे हैं उनको वहां से हटाकर और जो भवन खराब हो चुके हें उनको जमींदोज किया जावेगा। साथ उक्त पुराने थाना भवन में पेंडींग जप्त माल है, उसका भी निराकरण किया जाने के भी निर्देश दिये गये है। 
जिले मे चोरी की घटनाओं को लेकर राहुल कुमार लोढा ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटनाऐं जो अलग-अलग जगहों पर हो रही है। उस पर हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं और अगर हम लोग रतलाम शहर से लेकर बात करना स्टार्ट करे तो अभी हाल फिलहाल जो भी चोरीयॉं हुवी थी उसमे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हम लोगों ने लगभग ज्यादातर चोरीयॉं डीटैक्ट कर भी ली हैं। बीस लाख रूपये की चोरी बिलपांक की है उसको भी हम लोग आने वाले एक या दो दिन के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर निराकृत कर देगें। उसके लिये भी हमारा प्रयास चल रहा हैं जल्द ही आरोपीयों को हम लोग गिरफ्तार कर लेगें। यहां पर जो कंजर समस्या है उसके लिये भी हम लोगों ने दो दिन पहले ही कंजर डेरों पर दबिश भी की थी, आगे आने वाले टाईम में हम इसी प्रकार लगातार दबीशें देते रहेगे और जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके उन दबीशों में उन लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधिक्षक द्वारा किये गये निरीक्षण में आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी, ताल थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE