खरगोन। जिले के मण्डलेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मण्डलेश्वर में एक रेनोल्ट कार से 234 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शराब परिवहन में इस्तेमाल की जा रही लगभग 8 लाख रुपये की रेनोल्ट कार को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में कार चालक के खिलाफ थाना मण्डलेश्वर में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह कार्यवाही अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि दीपक यादव ने बताया कि 22 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सिल्वर रंग की रेनोल्ट कार में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर मण्डलेश्वर से महेश्वर की ओर जाने वाला है।।सूचना मिलते ही उनि दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और कसरावद फाटे पर नाकाबंदी की गई।
कुछ देर इंतजार के बाद पुलिस टीम को तेज गति से एक सिल्वर रंग की कार आती दिखाई दी। नाकाबंदी देखकर कार चालक ने गाड़ी वापस मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर ली। चालक मौके पर कार छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस टीम ने जब रोकी गई कार की तलाशी ली तो पीछे की डिक्की और सीट पर कुल 26 पेटियों में 234 लीटर अवैध देशी शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है। पुलिस ने शराब और परिवहन में इस्तेमाल की गई रेनोल्ट कार (कीमत लगभग 8 लाख रुपये) को जब्त कर लिया है। फरार कार चालक के विरुद्ध थाना मण्डलेश्वर में अपराध क्रमांक 167/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व में प्रआर. संजय यादव का विशेष योगदान रहा।