खरगोन। जिले के कसरावद के बलकवाडा़ थाना के खलटाका चौकी क्षेत्र में पुलीस को मुखबिर से सूचना मिली की एक महीला एबी रोड़ ओरंगपुरा फाटे से इन्दौर की ओर बस में बैठ कर जाने वाली हे जिसके पास एक बेग में गांजा रखा हुआ हे मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन मे और थाना प्रभारी रितेश यादव के नेतृत्व मे टीम का गठन कर, मुखबिर के मुताबिक एबी रोड़ ओरंगपूरा फाटे पर रवाना किया पुलीस टीम को एक महीला नीले कलर का स्टूडेंट बेग लिए दिखाई दी पुलिस टीम ने महीला से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम चेना बाई पति शाहजिया जाति बारेला निवासी टीमरिया, फाल्या हिंगवा तहसील वरला जिला बड़वानी, बताया पुलीस टीम ने महीला के बेग की तलाशी ली तो उसमे एक थैली में पांच किलो चार सो ग्राम मादक पदार्थ पाया गया जिसे पुलीस ने जप्त कर महीला को हिरासत में लेकर उस पर केस पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया उक्त कार्यवाही में खलटाका चौकी पुलीस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।