मंदसौर। शहर में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान शनिवार को पत्रकार के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। प्रदर्शन के बीच कुछ उपद्रवी तत्वों ने कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। यह घटना उस वक्त हुई जब मीडिया टीम मौके पर कवरेज के लिए पहुंची थी।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय समाचार पत्र ‘मंदसौर की माटी’ के प्रधान संपादक विपिन चौहान उर्फ गोलू को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। इस अचानक हुई घटना से अन्य मीडियाकर्मी दहशत में आ गए और उन्होंने मौके पर ही कवरेज रोक दी।
घटना के बाद मीडिया जगत में गहरा आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मीडिया प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रेस की आज़ादी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं, पत्रकार संगठनों ने जल्द ही एकजुट होकर विरोध दर्ज कराने की भी बात कही है। इस घटना को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।