मनासा। क्षेत्र के ग्राम गाजियाखेड़ी में मंगलवार शाम एक 21 वर्षीय युवक द्वारा कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरथ मीणा पिता रामचंद्र मीणा उम्र 21 वर्ष ने शाम करीब 4.30 बजे खेत पर जाकर अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पी लिया। युवक की हालत बिगड़ते ही परिजन उसे तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल कीटनाशक सेवन के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।