नीमच। प्रदेशभर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत नीमच जिले की नयागांव पुलिस चौकी ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक बिना नंबर की बलेनो कार से 200 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेंद्र वर्मा व नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर पकड़ा आरोपी-
दिनांक 6 जुलाई 2025 की रात्रि को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की आसमानी रंग की बलेनो कार में भारी मात्रा में डोडाचूरा भरकर गोटा-गुठलई मार्ग से राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर चार खंभा चौराहा, गोटा-गुठलई मार्ग पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 200 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी कन्हैयालाल पिता गोपालदास, निवासी सेमलिया, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) को मौके से गिरफ्तार किया।
मुख्य सप्लायर ललित उर्फ लालाराम भी नामजद-
पुलिस पूछताछ में कन्हैयालाल ने खुलासा किया कि डोडाचूरा उसे ललित उर्फ लालाराम पिता भंवरलाल अहीर, निवासी ढौलपुरा, थाना नीमच सिटी से मिला था। पुलिस ने उसे भी मामले में नामजद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है।
सराहनीय कार्य- इस कार्रवाई में चौकी नयागांव पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।