मनासा। कस्बे के मुख्य अल्हेड़ गेट चौराहा स्थित कैलाश चंद्र सोनी गरोठ वाले की सोने-चांदी की दुकान से मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे दिनदहाड़े 58 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हो गए। चोरी की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
दुकान संचालक कैलाश चंद्र सोनी के अनुसार, दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में आए और नकली सोने की बाली दिखाते हुए उसी मॉडल में जेवर दिखाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने अन्य आभूषण भी देखे, लेकिन कोई खरीदारी किए बिना ही वहां से चले गए।
कुछ समय बाद जब दुकानदार ने जांच की तो पाया कि एक डिब्बी जिसमें सोने के टॉप्स, झुमकी, पेंडल आदि थे, वह गायब है। चोरी की आशंका होते ही उन्होंने तत्काल मनासा पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज में लाल रंग की बिना नंबर की होंडा फैशन प्रो बाइक पर सवार दो महिलाएं और एक पुरुष संदिग्ध नजर आए हैं। थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है। सराफा एसोसिएशन मनासा के अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले पुलिस ने सराफा बाजार में सुरक्षा हेतु तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, लेकिन रख-रखाव के अभाव में वे एक वर्ष से बंद पड़े हैं। जिस दुकान में चोरी हुई वहां भी कोई कैमरा नहीं था, जिससे अंदेशा है कि बदमाशों ने पूर्व में रेकी कर घटना को अंजाम दिया है।
अध्यक्ष सोनी ने नगर परिषद और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल सुरक्षा व्यवस्थाएं बहाल करने की मांग की है।