मंदसौर। शहर की किटियानी कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की रात डॉ. अभिनव पारीक के घर एक नकाबपोश चोर ने चोरी की कोशिश की। घर में परिवार के जागने के कारण चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका और खाली हाथ लौट गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना में देखा गया कि चोर काफी देर तक घर की बाउंड्री के आसपास घूमता रहा और सेंधमारी का मौका तलाशता रहा। लेकिन जैसे ही उसने घर में हलचल देखी, वह भाग निकला।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले डॉ. विजय शंकर मिश्र के घर भी चोरी हो चुकी है। रामटेकरी क्षेत्र में गुलाटी और धाकड़ के खाली मकान, गांधीनगर स्थित केशव रिद्धि कॉलोनी में आदित्य डोरिया का मकान भी चोरों के निशाने पर रह चुके हैं। वहां भी चोरों ने उथल-पुथल मचाई थी।
लगातार हो रही इन वारदातों से शहरवासियों में चिंता का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और चोरों पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए। फिलहाल पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही है। नागरिकों ने रात में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता रखने की अपील की है।