नीमच। राजस्थान पुलिस की स्पेशल फोर्स ने मंगलवार को नीमच के कैंट थाना क्षेत्र से एक इनामी आरोपी को पकड़ा। विश्वनाथ प्रताप उर्फ वीपी सिंह नाम का यह आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। राजस्थान पुलिस ने इस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी के घर पर 5 दिन पहले ही फायरिंग हुई थी।
पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन स्पेशल फोर्स ने उसे पकड़ लिया। कैंट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपी को करीब 2 घंटे तक थाने में रखा गया। राजस्थान पुलिस ने वारंट तामील करने के बाद उसे 3 महीने की मोहलत दी है।
जीरन थाना क्षेत्र के गांव केरी का रहने वाला वीपी सिंह पहले नीमच शहर में एक बर्तन की दुकान पर काम करता था। एनडीपीएस केस दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया। फरारी के दौरान ही वह एक बड़ी फर्नीचर दुकान का मालिक बन गया। वह इसी दुकान को संचालित कर रहा था। थाने में कार्रवाई के दौरान भीड़ भी जमा हो गई थी। तीन महीने बाद पुलिस फिर से गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी।