मनासा। मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़ा में बीती सोमवार शाम अज्ञात कारणों के चलते 28 वर्षीय युवक पिंटू पिता प्रभुसिंह बेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने उस वक्त यह कदम उठाया जब घर पर कोई नहीं थे परिजन देर शाम जब घर पहुंचे तो युवक फांसी के फंदे पर लटक मिला।
सूचना पर स्थानीय मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शव को फांसी के फंदे से उतार कर मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया और शव को शवगृह में रखवाया। वहीं मंगलवार सुबह 9 बजे करीब मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपूर्द किया गया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।