BREAKING NEWS
BIG NEWS : ग्राम हांसपुर में जहरीले जानवर के काटने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मन्दसौर.. <<     NEWS : एमपी बिड़ला सीमेंट ने परफेक्ट होम.. <<     NEWS : हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधों का.. <<     KHABAR : मनासा में विधानसभा स्‍तरीय बीएलओ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टर चंद्रा ने किया मोरवन, रामनगर,.. <<     KHABAR : जिले में न्यायाधीशगणों के विशिष्ट आतिथ्य.. <<     REPORT : संयुक्त दल की चलित लैब से जांच एवं नमूना.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : बाजरा एवं मक्का के नमूने अमानक पाये जाने.. <<     KHABAR : कलेक्‍टर चंद्रा ने महर्षि सांदिपनी.. <<     KHABAR : शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : बागेश्वर धाम में शाही सवारी के साथ.. <<     KHABAR : करणी सेना परिवार ने एडीशनल एसपी साहब को दी.. <<     KHABAR : नेपानगर के सीता नहानी पर कलेक्टर ने किया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मनासा के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 9, 2025, 4:41 pm
BIG NEWS : रतलाम की बिरमावल थाना पुलिस और मुखबिर की सूचना, जब फर्जी नंबर की टाटा नेक्सोन कार से रवाना हुआ तस्कर तो रास्ते में मिली खाकी की घेरा बंदी, फिर जैसे रोककर ली तलाशी तो उड़ गए होश, पढे़ खबर

Share On:-

रतलाम। पुलिस ने इंदौर लेबड़ फोरलेन पर एक कार से 57.100 किलो डोडाचूरा पकड़ा है। कार चालक कार पर ऑल इंडिया परमिट की फर्जी नंबर प्लेट लगा कर डोडाचूरा महाराष्ट्र के सोलापुर लेकर जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो कार को डिवाइडर पर चढ़ा कर भागने की कोशिश की।


आरोपी राजस्थान के फलोदी का रहने वाला है। पकड़े गए डोडाचूरा की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए है।


रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह बिरमावल थाना पुलिस ने बिरमावल पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान रुनीजा की तरफ से आने वाली सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार को रोकने की कोशिश की।


ड्राइवर ने कार नहीं रोकते हुए भागने की कोशिश की। गाड़ी रोड डिवाइडर पर चढ़ा दी। पुलिस ने पीछा करते हुए कार चालक को पकड़ लिया। नाम पूछने पर मदनलाल बिश्नोई पिता मोहनराम बिश्नोई बिशनोई निवासी सावलनगर डाबर लोहावट बिस्नावास जिला फालोदी जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया।


तलाशी लेने पर निकला डोडा चूरा
कार की तलाशी लेने पर गाडी की पीछे वाली सीट पर काले रंग के दो प्लास्टिक के बोरे व कार की डिक्की में काले रंग के दो प्लास्टिक के बोरे मिले। खोल कर देखा तो अफीम डोडा के छिलके भरे हुए थे। पूछताछ में कार चालक ने मादक पदार्थ डोडाचूरा के छिलका होना बताया।


फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी
आरोपी ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी, जबकि कार का ओरिजिनल नंबर आरजे सीए 6337 है। कार के बारे में पूछताछ में परिचित भंवरसिंह के नाम से होना बताया। प्रारंभिक पूछताछ में डोडाचूरा मंदसौर क्षेत्र से लाने की बात सामने आई है।


नहीं था लाइसेंस परमिट
थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कार चालक के पास से मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को अपने पास रखने व लाने ले जाने का लाइसेंस परमिट नहीं था। इस आधार पर आरोपी मदनलाल बिश्नोई के खिलाफ धार 8/15 एनडीपीएस एक्ट व गलत नंबर प्लेट लगाकर डोडा चूरा की तस्करी के मामले में धारा 318(4), 336(3), 340(2), 341(2) बीएनएस व 192/196 एमवी एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, जिससे पता चलेगा कि यह डोडाचूरा कहां से लेकर आया और किसे देने जा रहा था। आरोपी के पास से कार भी जब्त कर ली है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है।


आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बिलपांक अयूब खान, एसआई रामसिंह खपेड, दिनेश राठौर, एएसआई अरविंद भंवरेला, कॉन्स्टेबल, रोशन राठौर, श्यामदयाल राठौर की भूमिका रही।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE