कंजार्डा। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कंजार्डा ग्राम चारों ओर से जलमग्न हो गया है। नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे कंजार्डा का संपर्क मनासा और डीकेन से पूरी तरह टूट गया है।
ग्राम के मध्य बहने वाला नाला भी उफान पर है, जिसके चलते नयापुरा मोहल्ला और मुख्य ग्राम के बीच का आवागमन पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है। वर्तमान में केवल कुकड़ेश्वर की ओर जाने वाला मार्ग ही खुला हुआ है, जिससे गांव का बाहरी संपर्क किसी हद तक बना हुआ है।
स्थानीय निवासी अत्यधिक परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि किसी को आपातकालीन चिकित्सा की आवश्यकता होती है, तो उसे अस्पताल तक पहुँचाना बेहद मुश्किल हो गया है। भारी बारिश के चलते बरखेड़ा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे और भी खतरा बढ़ गया है।
प्रशासन से ग्रामीणों ने अपील की है कि शीघ्र राहत और आवागमन के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके।