झाबुआ। झाबुआ से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार डंपर ने झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कलेक्टर बंगले के बाहर हुआ। सौभाग्यवश इस हादसे में कलेक्टर नेहा मीना पूरी तरह सुरक्षित रहीं, लेकिन उनकी सरकारी वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर थाने ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर बहुत तेज गति में था और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह टक्कर हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डंपर चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया।