नीमच। सावन पर्व पवित्र तृतीय सोमवार के पावन उपलक्ष्य में 167 साल पुराने नीमच सिटी मार्ग स्थित बैकुंठ मुक्तिधाम बड़ी पुलिया के पास मनोकामना महादेव मंदिर भोलेनाथ को कांच से श्रृंगारित झोपड़ी में विराजित किया गया। संरक्षक शिव माहेश्वरी, अध्यक्ष दिलीप छाजेड़, रमेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर महादेव के सर पर जट्टा से गंगा की अमृत जलधारा बह रही थी।
रणत भंवर गणेश सवाई माधोपुर स्थित रणथंबोर अभ्यारण जैसे शेर चीते और हिरण घूमते हुए दिखाए गए। आम जनता श्रद्धालु भक्तों द्वारा सुबह 5 बजे से भोलेनाथ का अभिषेक दोपहर 1 बजे तक किये उसके पश्चात श्रद्धालुओं को झांकी के दर्शन करने का अवसर मिला। धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों ने पंक्ति में उपस्थित होकर झांकी का दर्शन लाभ ग्रहण कर मंगल मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शंकर भगवान पर आधारित विभिन्न भजन कीर्तन की स्वर लहरिया बिखर रही थी।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।