नीमच। माता शबरी आश्रम पर दोपहर 12 बजे आदिवासी भील समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों एवं जिला कार्यसमिति के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बाबा रामदेव भंडारा आयोजन, विश्व आदिवासी दिवस समारोह और नई जिला समिति के गठन जैसे विषयों पर निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि आगामी 17 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक अगली बैठक आयोजित होगी, जिसमें जिला अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के चयन सहित नई समिति की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बाबा रामदेव भंडारे की शुरुआत भी इसी बैठक से की जाएगी।
बैठक में जिला प्रभारी दुर्गेश भील, सचिव पवन भील, युवा अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, संगठन मंत्री अर्जुन भील, प्रचार मंत्री विजय चौहान सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और समाज की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। इसके अलावा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर युवाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम का जिला समिति द्वारा स्वागत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
संपर्क हेतु-
दुर्गेश भील – 7723095080
पवन भील – 9424812909
अर्जुन भील – 8817853146
रतन मलावत – 7999643655
निवेदक-
नीमच आदिवासी भील समाज सेवा संगठन एवं सर्व आदिवासी समाज, जिला नीमच (म.प्र.)