धनेरिया कलां। ग्राम पंचायत धनेरिया कलां में आज नाग पंचमी के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन के तहत नागचंद्रेश्वर महादेव की स्थापना की जाएगी। माताजी मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे के पश्चात विधिवत रूप से हवन एवं अभिषेक कर शिवलिंग स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर प्रकांड विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजन किया जाएगा। नवस्थापित शिवलिंग का नामकरण नागचंद्रेश्वर महादेव के रूप में किया गया है, जो अब से ग्रामवासियों की श्रद्धा का केंद्र रहेंगे।
इस शुभ अवसर पर समस्त शिव भक्तों से निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।