नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की बैठक में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने दुर्गा वाटिका के समीप स्थित करोड़ों रुपये मूल्य की नगर पालिका की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
पोरवाल ने जानकारी दी कि उक्त भूमि, जो झूलेलाल मंदिर और दुर्गा वाटिका के बीच स्थित है, वर्ष 1999 में पोरवाल समाज समिति को नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित की गई थी, जिसका प्रकरण वर्तमान में भोपाल में विचाराधीन है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में इस भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु वर्क ऑर्डर जारी किया गया था, लेकिन तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मौखिक आदेश से निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।
पार्षद पोरवाल ने परिषद में कड़े शब्दों में कहा कि यदि आगामी तीन दिवस में उक्त भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया एवं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि नगर पालिका की संपत्ति की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। यदि किसी अन्य संस्था द्वारा इस पर कब्जा किया जा रहा है, तो उसे तुरंत रोका जाए। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर कच्चा निर्माण भी किया गया है, जिसे तत्काल हटाया जाना आवश्यक है, ताकि करोड़ों रुपये मूल्य की यह जमीन नगर पालिका के आधिपत्य में आ सके।
पोरवाल ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार अधिकारियों को इस गंभीर विषय से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेताया कि यदि परिषद में इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगी।
उन्होंने जिलाधीश महोदय से भी आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए नगर पालिका को निर्देश दें कि वह तत्काल बाउंड्री वॉल निर्माण कराकर इस महत्वपूर्ण भूमि को सुरक्षित करे। साथ ही उन्होंने जनसुनवाई के माध्यम से भी जिलाधीश से मिलकर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराने की बात कही।