सनावद। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सभी सनावद नगर में भव्य शिव डोले का आयोजन 3 अगस्त रविवार को होने जा रहा है आयोजन को लेकर डोला समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।
डोला समिति के निलेश वर्मा ने बताया कि 3 अगस्त को शाम 4 बजे प्राचीन सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से शिव डोला प्रारंभ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पर डोले का समापन होगा। इस वर्ष शिव डोले में भोपाल के प्रसिद्ध डीजे, बजरंग मंडल के प्रसिद्ध झांझ प्रस्तुतियां, जलगांव के प्रसिद्ध ढोल तासे, उज्जैन के प्रसिद्ध अघोरियों द्वारा नृत्य एवं मौटक्का चौराहे पर महाआरती, आतिशबाजी, व रंगारंग झांकियां का आयोजन होगा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दिलीप साकरोदिया ने सकल हिंदू समाज से शिव डोले को सफल बनाने का आह्वान किया।