मनासा। नारायण सेवा परिवार, मनासा का वार्षिक महासम्मेलन आगामी 3 अगस्त (रविवार) को राजस्थान के भैरवगढ़ रिजॉर्ट, बस्सी में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में परिवार के सभी सदस्य अपने परिवार सहित सम्मिलित होंगे।
महासम्मेलन के दौरान संगठन की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाएगी, साथ ही वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। आगामी वर्ष के लिए योजनाओं और संकल्पों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नारायण सेवा परिवार मोतियाबिंद ऑपरेशन के क्षेत्र में गत 22 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। संस्था द्वारा अनेक जरूरतमंदों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
महासम्मेलन के अंत में सह-भोज का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।