कुकड़ेश्वर। नीमच जिले से 40 किलोमीटर दूर स्थित भगवान श्री सहस्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शाही सवारी का आयोजन 4 अगस्त, सोमवार को बड़े धूमधाम और श्रद्धा-उल्लास के साथ किया जाएगा।
भगवान भोलेनाथ की इस भव्य शाही बारात को लेकर नगर में तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। सावन उत्सव मंडल के नेतृत्व में पूरे नगर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। हर गली, चौराहा, मंदिर परिसर, और मुख्य मार्गों पर रंग-बिरंगे झंडे, पोस्टर, और भव्य स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं।
भक्तगण पूरे उत्साह और भक्ति भाव से तैयारियों में जुटे हैं। नगर में शिवभक्ति की गूंज और हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा है।
सावन मास के पावन अवसर पर निकाली जाने वाली इस शाही सवारी में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिलेभर के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पुण्य अवसर का लाभ लेने की अपील की है।