नीमच। शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी की एक अहम बैठक का आयोजन बघाना में युथ कमेटी के तत्वावधान में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हाजी इदरीश साहब ने की, जबकि कादर चाचा उमरदराज शैख़ विशेष अतिथि रहे।
बैठक में कमेटी के जिला सदर सलीम खान ने संबोधित करते हुए कहा कि शैख़ सैय्यद पठान कमेटी एक सामाजिक संस्था है, जो समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और सामाजिक सुधार हेतु निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा जरूरतमंद व निर्धन परिवारों के बालिग बच्चों के लिए इज्तिमाई (सामूहिक) विवाह योजना शुरू की जा रही है।
सलीम खान ने समाजजन से अधिक से अधिक पात्र बच्चों का पंजीयन करवाने की अपील की, ताकि जरूरतमंद बच्चों का विवाह सम्मानपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
कार्यक्रम में हाजी इदरिश, फिरोज पठान, युथ सदर इरफान शैख़, जिला संगठन मंत्री इकबाल पठान, जिला खजांची जाहिदभाई कादरी, हनीफ पठान, शौकत उस्ताद, इस्लाम पठान, बाबूभाई ठेकेदार, अजहर खान, सत्तार खान, मोहसिन पठान, अकबर खान, जुनैद पठान, वसीम पठान सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जॉइंट सेक्रेटरी छुट्टन पठान ने किया। जानकारी मीडिया प्रभारी आरिफ शैख़ द्वारा दी गई।