छतरपुर। जिला में अर्टिगा कार से रैकी कर नंबर प्लेट चेंज कर पिकअप में भरकर करते थे पशु चोरी- अर्टिगा कार एवं पिकअप वाहन जप्त, यूपी का कुख्यात मास्टरमाइंड मुजाम खान गिरफ्तार ,गिरफ्तार मास्टरमाइंड के ऊपर 10 से अधिक हत्या का प्रयास,यूपी की योगी पुलिस ने इसका किया था शार्ट एनकाउंटर ,सही होने पर फिर करने लगा पशु चोरी, अवैध हथियार, चोरी, सभी पांचो आरोपी यूपी के रहने वाले, एनडीपीएस जैसे अपराधों में लिप्त, पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में हुआ था घायल,पशु चोरी के गिरोह पर नवीन संगठित अपराध धारा सहित विभिन्न धाराओ पर किया गिरफ्तार, 15 लाख की चोरी की भैसे जप्त, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दतिया और झांसी मै पशु चोरी की वारदातों को दे चुका है अंजाम, एसपी ने किया खुलासा।