कंजार्डा। आज ग्राम कंजार्डा में परंपरागत उज्जैनी पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इंद्र देव को प्रसन्न करने के उद्देश्य से गांव के सभी मंदिरों में ग्रामीण पंचों द्वारा विधिवत हवन-पूजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने सभी व्यवसाय बंद रखकर भगवान को दाल, बाटी और चूरमे का भोग अर्पित किया। साथ ही खेड़ा देवता की पूजा-अर्चना कर अच्छी वर्षा की कामना की गई।
त्योहार के इस अवसर पर गांव का माहौल पूरी तरह धार्मिक और उत्सवमय रहा। हालांकि, पर्व के दूसरे दिन उज्जैनी मनाए जाने के कारण कई भाई-बहन अपने-अपने मायके और ससुराल के बीच आने-जाने की व्यवस्था को लेकर असुविधा में रहे।