खरगोन। जिले में बारिश की कमी के कारण सूख रही फसलों से परेशान किसानों ने तालाबों में पानी छोडऩे की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही पानी नहीं छोड़ा गया तो उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम गुजारी के किसान हिम्मत चौहान, भूपेंद्र चौहान, सुरेश मंडलोई आदि ने बताया कि क्षेत्र में उद्वहन सिंचाई योजना की नहरों से दो तालाबों में पानी छोड़ा जाता है, वर्तमान में तालाब क्रमांक -1 में तो पानी है, लेकिन दो में पानी नही छोडऩे से तालाब रीता पड़ा हुआ है, गत वर्ष तालाब में पानी छोड़ा गया था, लेकिन इस बार बारिश नही होने से तालाब के पानी पर ही आश्रित है। अगर तालाबों मेें पानी नहीं छोड़ा गया तो हमारी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी। किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द तालाब में पानी छोड़ा जाए, ताकि हम अपनी फसलों को बचा सकें।