शाजापुर। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में 26 अगस्त को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा परेड का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी और जवानों ने भाग लिया।
परेड का उद्देश्य असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न अप्रत्याशित परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटना और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल को सतत तैयार रखना था। इस दौरान पुलिस बल की विभिन्न टुकड़ियों ने अश्रु गैस पार्टी, कैन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी एवं रिजर्व पार्टी के रूप में मॉक ड्रिल प्रस्तुत की।
परेड के पश्चात पुलिसकर्मियों को अश्रु गैस सेल, टियर गैस सेल और हैंड ग्रेनेड के संचालन व उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। यह अभ्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के नेतृत्व में सूबेदार सीमा मौर्य, दीपिका डावर एवं सोनू वर्मा द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
बलवा परेड में एसडीओपी शाजापुर गोपाल सिंह चौहान, एसडीओपी बेरछा रवि प्रकाश कौल, डीएसपी अजाक अजय मिश्रा सहित जिले के थाना प्रभारी दृ कोतवाली संतोष वाघेला, लालघाटी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, सुनेरा भरत किरार, मक्सी भीम सिंह पटेल, मोहन बड़ोदिया प्रेम किशोर व्यास, महिला थाना प्रभारी आशा सोलंकी, आर्माेरी स्टाफ एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।