दूदरसी। ग्राम पंचायत दुदरसी का गांव ठिकाना अमावली महल के ठाकुर साहब पर्वत सिंह चौहान का 2 दिसंबर को निधन हो गया था। पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि शंभुलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल पाटीदार, भाजपा युवा नेता शिवपुरी गोस्वामी ने उनके निवास स्थान पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार को सांत्वना दी।
ज्ञात रहे कि स्व. पर्वत सिंह चौहान सहृदय मिलनसार एवं हमेशा लोगों के दुःख दर्द में साथ रहकर उनकी सेवा में लगे रहते थे। आप आसपास के क्षेत्र में काका साहब के नाम से विख्यात थे।