शामगढ़। प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। इसी अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले वधवा परिवार शामगढ़ द्वारा उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय रोशनलाल पंजाबी (वधवा) की स्मृति में भलाई की सप्लाई टीम एवं वुमन पावर सोसाइटी सहित पंजाबी समाज के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति को ट्राईसाईकिल भेंट की गई।
उल्लेखनीय है कि विगत 4 वर्षों से प्रतिवर्ष वधवा परिवार अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में किसी एक जरूरतमंद को ट्राईसाईकिल भेंट करता है। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, सहित समाजजन उपस्थित रहे।