नीमच। हमारा शहर स्वच्छ हो सुंदर हो इसमें सबका साथ हो इस उद्देश्य को लेकर स्वच्छता विकास अभियान संस्था द्वारा साप्ताहिक अभियान प्रति शनिवार को निरंतर जारी है।
संस्था के प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो पर्यावरण युक्त बनाने में संस्था जुटी हुई है। संस्था द्वारा नीमच शहर में सभी वार्डों में पहुंचकर शहर वासियों को कॉलोनी वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संस्था सदस्यों द्वारा शनिवार को विकास नगर स्थित दुर्गा वाटिका मंदिर परिसर में विगत 2 सप्ताह से निरंतर स्वच्छता अभियान चलाकर इस मंदिर परिसर में साफ सफाई कर गाजर घास मुक्त किया गया। संस्था सदस्यों द्वारा श्रमदान कर पूरे परिसर में उग रही गाजर घास को निकाली गई। ताकि मंदिर परिसर में आने जाने वाले लोगों को रात्रि के समय जीव जंतुओं का भय नहीं रहे।
श्रमदान के पश्चात स्वच्छता विकास अभियान के अध्यक्ष डॉ हरनारायण गुप्ता को दैनिक भास्कर प्राइस ऑफ सेंट्रल इंडिया वार्ड में मध्य प्रदेश की चुनिंदा हस्तियों का सम्मान नई दिल्ली में 1 दिसंबर गुरुवार को हुआ। जिसमें नीमच जिले से स्वच्छता अभियान में किए जा रहे कार्य को देखते हुए दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक ऊडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाथों से डॉ हरनारायण गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित करने पर नीमच आगमन पर संस्था सदस्यों द्वारा माता मंदिर परिसर पर डॉ गुप्ता का पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मान किया।
स्वागत सम्मान एवं श्रमदान अभियान में संस्था के बाबूलाल गौड, नवीन कुमार अग्रवाल, रमेश मोरे, डॉ राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, प्रदीप वर्मा, रोडवेज कमल सोनी, बंटी एसएन चौधरी, रंजन स्वामी, किशोर कुमार गणित, हरिराम धाकड़, कैप्टन आरसी बोरीवाल आदि ने श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी संस्था के दुलीचंद कनेरिया ने दी।