खरगोन। जिले की कसरावद तहसील के ग्राम जामला और लोहारी के बीच दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गईं। जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बाईक सवार युवक ग्रामीण अंचलों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं अस्पताल में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है।