BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का नया बाजार और तिसरी मंजिल पर.. <<     KHABAR : श्री राम भक्त हनुमान मंडल जावद ने किया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु.. <<     KHABAR : डाक विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव और जिला मजिस्ट्रेट.. <<     KHABAR : शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाल.. <<     NEWS : संयम जीवन सरलता निष्कपटता का मार्ग है-.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला निर्वाचन अधिकरी दिलीप कुमार यादव की.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को कर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों का.. <<     NEWS : पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों को.. <<     BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     BIG NEWS : डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 30, 2023, 8:29 pm
NEWS : बाबा घाट श्री राम भरत आश्रम पर श्री राम कथा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं एवं भक्तों का लगा तांता, महायज्ञ पूर्ण आहुति के साथ संपन्न, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़ । बाबा घाट बिरला कॉलोनी के पिछे स्थित श्री राम भरत आश्रम पर श्री राम कथा पंडाल एवं महायज्ञ शाला में अन्य दिनों की अपेक्षा श्री राम नवमी के अवसर पर मेले सा माहौल नजर आया मीडिया प्रभारी विजय मलकानी के अनुसार श्री राम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव एवं 108 कुण्डीय महायज्ञ शाला में श्री रामनवमी के अवसर पर ऐसा प्रतीत हुआ जैसे शहर का कोई भी व्यक्ति कथा के आखिरी दिन भगवान श्री राम जी की कथा को श्रवण करने का अवसर खोना नहीं चाहता था और हर वो व्यक्ति जो 8 दिन तक भले ही न पहुंच सका हो परंतु श्री राम नवमी के दिन पूर्ण आहुति का अवसर पाने को आतुर नजर आया अन्य दिनों की अपेक्षा आज यज्ञ शाला भी खचाखच भरी नजर आयी जहाँ एक और धर्मप्रेमी बड़ी संख्या मे अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए वहीं दूसरी और पंडित शिव शंकर शास्त्री भी अन्य दिनों की अपेक्षा बड़े ही जोश के साथ मन्त्रों उच्चारण करते हुए भक्तों  को आहुतियां दिलवाते नजर आए आज श्री राम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतिम दिन व्यास पीठ से संत श्री अनुज दास महाराज ने कथा करते हुए कहा कि जब जीवन मे कोई बुरा कार्य करने की इच्छा जागृत हो तो उसे कल पर टाल देना फिर दूसरे दिन भी इच्छा हो तो मन को समझाना कल करूँगा ऐसे ही कल कल करते जीवन मे बुरे कार्य करने से बचते रहोगे परंतु कभी मन मे अच्छा कार्य करने का विचार आए तो वो बिना देर किए तुरंत कर डालना उसे कल पर मत टालना तो यह जो मनुष्य जन्म मिला है वो सार्थक हो जाएगा । दूसरा उन्होंने उपस्थित भक्तों को समझाते हुए कहा कि ‘‘दुःख मे सिमरन सब करें सुख में करें न कोय, जो सुख में सिमरन करें तो फिर दुःख काहे को होय’’ अर्थात दुःख हो या सुख हो हर घड़ी उस परम पिता परमात्मा को याद करते रहो, भजते रहो, जीवन मे कभी दुःख पास आएगा ही नहीं। कथा में श्री रामचंद्र महाराज, संत श्री मोहनदास त्यागी एवं महाराज श्री सागर दास जी से भक्तगण आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए वही कथा में मुख्य रूप से चित्तौड़गढ़ विधयक चन्द्र भान सिंह आक्या ने मंच पर पहुंच कर व्यास पीठ पर विराजित भगवान के श्री चरणों मे पुष्प अर्पित कर महाराज श्री अनुज दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया बाद में उन्होंने सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद लिया इधर रमेश चन्द्र चंचलानी, विजय मलकानी एवं विष्णु शंकर कुमावत ने भी प्रभु के श्री चरणों मे पुष्प अर्पित किए तो महाराज श्री ने सभी को ऊपरना ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया अन्य भक्तों मे डॉ. योगेश चन्द्र व्यास,भगवान लाल काबरा, हरिओम मोड़, अन्य सभी आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे पूर्ण आहुति के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं  एवं भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेश चन्द्र व्यास ने किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE