BREAKING NEWS
REPORT : मिलावट से मुक्ति अभियान में दर्ज 17.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनगढ़ ने भारत रत्न.. <<     BIG NEWS : मोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 09 दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : न्यायालय का बड़ा फैसला, केरोसीन डालकर बहु.. <<     BIG NEWS : नीमच में पानी को लेकर हाहाकार, खाली बर्तन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : जिले में भीषण गर्मी का सितम, लगातार बढ़ रहे.. <<     NEWS : ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में पूर्व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : चौथे चरण के मतदान के बाद आबकारी विभाग की.. <<     NEWS : करंट लगने से युवक की मौत, मृतक की पत्नी को.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी अभियान के तहत.. <<     BIG NEWS : कुचबंदिया गिहारा समाज का दो दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GYAPAN : नीमच जिले में 100 साल पुराना भेरू बाबजी का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 13, 2023, 2:47 pm
BIG NEWS : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, खाकी की 20 टीमों ने 16 स्थानों पर की दबिश और धरपकड़ कार्यवाई, 23 हजार 300 लीटर वाश व कई भट्टियां की नष्ट, 116.5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब, 10 पेटी अंग्रेजी शराब और 24 बियर बोतल जब्त, आबकारी एक्ट के 17 प्रकरण दर्ज कर 17 आरोपी किये गिरफ्तार, पढ़े रेखा खाबिया की खबर

Share On:-

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने अवैध शराब निर्माण व परिवहन के खिलाफ मुहिम चला टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ की सख्त कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ अवैध शराब के 17 प्रकरण विभिन्न थानों पर दर्ज किए गए हैं। दबिश एवं धरपकड़ की कार्रवाई में पुलिस टीमों ने शराब बनाने के लिए तैयार करीब 23300 लीटर वाश सहित कई भट्ठियों को भी नष्ट किया। कार्यवाही में 116.500 लीटर अवैध हथकढ़ शराब, 10 पेटी अंग्रेजी शराब, 24 बोतल बीयर व एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अवैध शराब व मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने के तहत जिले के समस्त वृत्ताधिकारी को अवैध शराब निर्माण व परिवहन पर अधिकाधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए, सभी वृत्ताधिकारी ने अपने थानाधिकारी व पुलिस जाब्ते के साथ मुहिम चलाकर गुरुवार को लगभग 20 टीमों ने अभियान में भाग लेकर अवैध शराब निर्माण के स्थलों पर दबिश व धरपकड़ की कार्रवाई की।
पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई देख अवैध शराब का धंधा करने व निर्माण करने वाले लोग गांव में आती गाड़ियों को देख भागने लगे, कई मौको पर आरोपियो को पुलिस ने दबोच लिया। 
उक्त कार्यवाही हेतु एएसपी बुगलाल मीना व सुभाष मिश्रा के सुपरविजन में जिले के सभी वृत्ताधिकारियों सहित उनके थानाधिकारियों व पुलिस जाब्ता की अलग-अलग 20 टीमें गठित की गई। डीएसपी चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में उनके क्षेत्र में भोई खेड़ा में नदी के किनारे व बराड़ा गांव में दबिश देकर 2800 लीटर वाश नष्ट किया व 30 लीटर अवैध शराब सहित एक मोटरसाइकिल को जप्त कर तीन प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ने अपने क्षेत्र के बेड़च नदी के किनारे बसे गांव नेगड़िया में पुलिस की टीम में 25 पुलिस कर्मियों के साथ दबिश देकर शराब निर्माण की तीन भट्टियां व 6000 लीटर वाश नष्ट कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कपासन की पुलिस टीम ने कपासन क्षेत्र के मेवदा कॉलोनी में 30 पुलिस कर्मियों के साथ दबिश देकर दो भट्ठियों व 5000 लीटर वाश को नष्ट किया है। डीएसपी गंगरार ने उनके क्षेत्र राशमी थाने के पाहुनी छापर व जलकी का खेड़ा में 800 लीटर वाश नष्ट कर 18 लीटर शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
डीएसपी निम्बाहेड़ा ने उनके क्षेत्र के कनेरा थाने के मनोहर खेड़ी गांव में दबिश देकर 4000 लीटर वाश नष्ट कर 18 लीटर महुआ की शराब जप्त की है। वहीं कोतवाली निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में कदमाली से एक आरोपी के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त कर दोनों मामलों में दो प्रकरण दर्ज किए हैं। डीएसपी बड़ी सादड़ी के क्षेत्र में चारो थानों ने अलग अलग कार्यवाही में 25.5 लीटर अवैध शराब जब्त कर 400 लीटर वाश नष्ट किया है, जिसमें आबकारी के पांच प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीएसपी रावतभाटा के क्षेत्र में रेनखेड़ा गांव में पुलिस ने दबिश देकर 1300 लीटर वास को नष्ट किया है। डीएसपी भदेसर के तीन थानों ने कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 5 लीटर अवैध शराब, 24 बोटल बियर को जब्त व एक हजार लीटर वाश नष्ट कर दो प्रकरणों में दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। बेगूं डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त व दो हजार लीटर वाश को नष्ट कर दो प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी दुष्यंत ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व परिवहन के खिलाफ जिले में ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE