BREAKING NEWS
BIG NEWS : 14 मई के दिन क्रॉस चेक के दौरान अगर मजदूरों.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एमपी की इस विधानसभा क्षेत्र में 07 मई को.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की आवास.. <<     NEWS : राजस्थान शिक्षक संघ ने लम्बित प्रकरणों को.. <<     REPORT : जिले के ग्राम दडोली में पाईप लाईन का कार्य.. <<     NEWS : कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, गर्मी.. <<     NEWS : हर्षोल्लास से मनाई सेन जयंती, पूजन अर्चन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     NEWS : एकोन विंशति कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन.. <<     KHABAR : लोकसभ निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता 13.. <<     NEWS : भूजल के अवैध दोहन पर कार्यवाही, विद्युत.. <<     NEWS : डीएसटी की जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्यवाही, 61.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत तीन दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 18, 2023, 11:11 am
KHABAR : जिले में स्वीप गतिविधि के तहत गरबा पांडाल में मतदाता जागरूकता के लिए किया रैम्प वॉक, पारम्पारिक वेशभूषा के साथ स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से दिया मतदान का संदेश, पढ़े खबर 

Share On:-

देवास। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जिला पंचायत देवास से संयुक्त तत्वाधान में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्‍य से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में गरबा एवं मतदाता जागरूकता रैम्प वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें पाम्पारिक वेशभूषा के साथ मतदान संबंधी स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से मतदान के लिए जागरूकता लाई जा सकें। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता वॉक प्रतियोगिता के लिए थीम का चयन भी शतप्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से स्वीप अंतर्गत आयोग द्वारा निर्धारित बैनर पोस्टर, स्लोगन का उपयोग कर शतप्रतिशत मतदान के प्रयास किया गया। 

प्रतियोगिता में शासकीय के.पी. कॉलेज, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, डाईट कॉलेज, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय विधि महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय जी.एन.एम. नर्सिग कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, महिला बाल विकास अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी रेलम बघेल, जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचूरी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा स्मिता रावल, प्रभारी विभागाध्यक्ष ई.टी.ई. विभाग कु. पूनम नामदेव, व्याख्याता ई.ई. विभाग शिवांगी मित्तल तथा मतदाता जागरूकता वॉक में जिला परिवहन अधिकारी जया वासवा, जिला योजना अधिकारी अर्चना टोकेकर, जिला संयोजक सपना खर्ते, परियोजना अधिकारी अंत्यावसायी किरण खराडे, चिकित्सक डॉ. ममता जूनवाल, आयुष विभाग से डॉ. विवेक वैद्य, प्रभारी टी.पी.ओ. सी.एस.ई. विभाग में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहें। 

कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुती के रूप में कुमारी श्रुति शर्मा, कन्या महाविद्यालय देवास द्वारा मतदाता जागरूकता वॉक के दौरान मैं भारत हू गीत पर अपनी प्रस्तुती दी गईं। इसके पश्चात देवेन्द्र रावत, बी.एड. कालेज देवास तथा उनके ग्रुप के द्वारा पहले जाकर मतदान करों गीत पर प्रथम गरबा प्रस्तुती दी, गरबा नृत्य के माध्यम से इनके द्वारा लोगों को लोकतंत्र के उत्सव के बारे में बताया गया। शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय देवास से कृष्ण विश्‍वकर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता वॉक के माध्यम से संदेश दिया गया कि प्रत्येक मत किमती है। डाईट कालेज के वैशाली ग्रुप द्वारा गरबा नृत्य के साथ-साथ ‘‘एक दो तीन चार मतदाता का दृढ विचार, न जाति पे न धर्म पे बटन दबेगा कर्म पर‘‘ का संदेश दिया गया। शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के छात्र महक पंवार, अनुराग पाण्डे, मतदाताओं को अपने वॉक के माध्यम से समझाया की मतदान ही समाधान है। एक वोट ही हमारे देश का भाग्य बदल सकता है। प्रत्येक मतदाता को अपने मत का महत्व के बारे में जागरूक किया। 

गरबा प्रतियोगिता में शिक्षा महाविद्यालय देवास (बी.एड.) प्रथम, शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (डाईट) देवास, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर शासकीय के.पी कालेज देवास रहा। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता वॉक प्रतियोगिा में प्रथम स्थान पर एकल प्रस्तुत कुमारी श्रुति शर्मा, कन्या महाविद्यालय देवास रही, द्वितीय स्थान पर शिक्षा महाविद्यालय देवास (बी.एड.) तथा तृतीय स्थान पर शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (डाईट) देवास रहा।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के व्याख्याता भौतिक शास्त्र पंकज गुप्ता एवं व्याख्याता इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन वैशाली साहू तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग शिवांगी मित्तल द्वारा व्यक्त किया गया।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE