नीमच। 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया ट्रूप नंबर 157 सेंट थॉमस विद्यालय मंदसौर कार्यरत माउंटेनियर जितेंद्र कनौजिया 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट से कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान (भारतीय सेना) द्वारा हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जाएगा जिसमें नीमच जिले के कैडेट्स शामिल हुए जो नीमच बाईपास तक रैली का प्रतिनिधित्व किया। नीमच बाईपास से नायब सूबेदार जय राम साहब, सीएचएम राजेंद्र सिंह, केयरटेकर ऑफिसर कुलदीप सिंह चंद्रावत, कैडेट सूरज माली, रोहित माली, माधव माली के द्वारा पायलटिंग के साथ ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया ने मंदसौर तक साइकलिंग की एवं मल्हारगढ़ सीएम राइस स्कूल मैं प्राचार्य मनीष गौड़ एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वागत किया गया। उन सभी छात्रों को कनौजिया ने अपने अनुभव साझा किया वहां से वापस मंदसौर की ओर रवाना हुए जहां मंदसौर बायपास से 20 एनसीसी कैडेट्स ने साइकलिंग ज्वाइन की और गांधी चौराहे पहुंचे जहां पर स्वागत के लिए पूर्व न्यायाधीश रघुवीर सिंह चुंडावत, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल क्रमांक 2 विद्यालय प्राचार्य धर्मपाल सिंह देवड़ा, डॉ. क्षितिज पुरोहित लॉ कॉलेज ट्रस्टी जिला माउंटेनियरिंग संगठन के संरक्षक, जिला माउंटेनियरिंग संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत, उपाध्यक्ष विश्व मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन जैन, उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सदस्य ललित कुमार परमार, समाजसेवी रविंद्र पांडे, सेंट थॉमस विद्यालय प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस, मैनेजर फादर लॉरेंस, जिला मंदसौर हॉकी सचिव अविनाश उपाध्याय, रैली गांधी चौराहे पहुंची जहां पूर्व न्यायाधीश एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुष्प हार पहना कर स्वागत किया गया। जिला माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के माउंटेनियर जेनिस बरडिया, कृष्णा कनौजिया, अक्षत जैन, नेहा शर्मा, पार्थ अग्रवाल, पुष्पेंद्र राजपूत, सभी ने हर्ष उल्लास के साथ शहर के द्वारा से साइकलिंग करते हुए स्वागत किया। डॉ विजय सिंह पुरावत ने बताया कि जितेंद्र कनौजिया को कर्नल रिजवान खान साहब ने साइकिल एक्सपीडिशन हेतु आज साइकलिंग को हरी झंडी देकर शुरुआत की है यह एक्सपीडिशन फरवरी 2024 में लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक एक्सपीडिशन किया जाएगा जिसकी लगभग दूरी 4000 किलोमीटर की होगी । यह एक्सपीडिशन 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी नीमच एनसीसी, इंदौर ग्रुप मुख्यालय, डीजी एनसीसी नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से एक्सपीडिशन को पूरा किया जाएगा । इस एक्सपीडिशन को पूरा करने के लिए मंदसौर शहर वासियों एवं समस्त आर्मी स्टाफ आप सभी के आशीर्वाद की एवं सहयोग की आवश्यकता रहेगी। ट्रूप कमांडर कनोजिया ने कहा कि मेरे गुरु एवं एक दोस्त ने कहा है कि किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है जब अगर मंजिल का लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए और उसके पीछे पड़ जाए तो मंजिल अवश्य मिलती है। इस अवसर पर रैली के दौरान जिला पुलिस यातायात थाना प्रभारी एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ सभी का धन्यवाद। प्लीज उपलब्धि पर सूबेदार भवानी सिंह, सूबेदार जय राज सिंह, हवलदार मोरे, यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, डॉ राहुल सेंगर (एमडी फिजिशियन), वरिष्ठ पत्रकार पहलाद (पिंटू) शर्मा समस्त पदाधिकारी गण द्वारा कनौजिया को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह पुरावत ने किया और आभार विश्व मोहन अग्रवाल द्वारा किया गया ।