मंदसौर। बोलिया से नीमच चलने वाली हिंगलाज बस ने नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के चिलोद पिपलिया के पास सड़क पर मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति ने बूढा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मोटर साईकिल सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह सड़क किनारे रूके तो बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में भगत राम पिता धन्नालाल व लालूराम पिता धन्नालाल दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर लगते ही परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।