चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 16 कट्टों में भरे 280 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा व 80 ग्राम अवैध अफीम को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध परीवहन के संबंध में अधिकाधिक कार्यवाही करने के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत व पुलिस जाप्ता एएसआई जयसिंह, कानि. रामधन, मनमोहन, नरेन्द्र, रणजीत सिंह व राजेन्द्र सिंह द्वारा बिजयपुर से कनेरा की तरफ गश्त पर जाते समय अमरपुरा गाँव के बाहर रूक कर नाकाबन्दी करने लगे इसी बिच पालछा गॉव की तरफ से एक क्रेटा कार भीलवाडा पासिंग नम्बर की प्लेट लगी हुई तेज रफतार से आई व नाकाबन्दी स्थान से करीब 70-80 मीटर पहले चालक द्वारा अचानक कार रोक कर उत्तर कर पहाडी की तरफ जंगल में भागने लगा, जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। परन्तु जंगल होने से चालक पकड मे नही आया।
मौके से नियमानुसार क्रेटा कार की तलाशी थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत द्वारा ली गई जिसमें 16 कटटे अफीम डोडाचूरा से भरे हुये वजनी 280 किलोग्राम व 80 ग्राम अफीम बरामद कर क्रेटा कार जब्त की गई। क्रेटा कार चालक तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया व अज्ञात तस्कर की तलाश प्रारम्भ की गई।