कुकड़ेश्वर। थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम 4 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि बीती रविवार को कुकडेश्वर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित मनासा रामपुरा पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हुए कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरिया चक्की वाला के जंगल क्षेत्र में एक किसान के खेत पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस रायडे की फसल के बीच अवैध रूप से उगाई गई अफीम और गांजे के पौधे सहित भारी मात्रा में डोडे जप्त किए। वहीं मौके से एक किलो 600 ग्राम अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली के रोड़ीलाल पिता सोजी निवासी शिवपुरिया चक्कीवाला ने अपने खेत में भारी मात्रा में अवैध अफीम गांजे के पौधे उगा रखे हैं और लुवाई चुराई कर अफीम निकाल रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर बताए हुए स्थान पर दबिश दी। जहां पुलिस को रायड़े के बीच करीब गांजा व अफीम के पौधे एवं डोडा गिला एवं सूखा गांजा के पौधे करीब 144 किलो ग्राम वही 2 क्विंटल 80 किलोग्राम गिले अफीम के पौधे मिले। साथ ही मौके से 1 किलो 600 ग्राम अफीम जप्त किया। वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। कार्यवाही के दौरान मनासा रामपुरा पुलिस का भी सहयोग रहा।