निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जावदा चौराहे पर शनिवार रात हुई एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर चोटे आई, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार के दौरान मेघवालों का खेड़ा, निकुंभ निवासी पिंटू कालू मेघवाल के पुत्र की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।