मनासा। क्षेत्र की कुकड़ेश्वर पुलिस ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या करने वाले फरार आरोपी पति को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
रविवार देर शाम 7 बजे कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बीती 22 मई की रात में कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के कड़ी खुर्द गांव में दिल लगाने वाली घटना हुई जितेंद्र बंजारा जो पिछले 3 साल से अपनी पत्नी आशाबाई और दो बच्चों के साथ खड़ी खुर्द में रह रहा था। पारिवारिक विवाद के चलते उसने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसी बीच बचाव करना है नितिन को भी कुल्हाड़ी से चोट आई, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस में मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर 36 घंटे के भीतर उज्जैन जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल किया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।