मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पडदा के समीप एक कुएं से बुधवार दोपहर 2 बजे करीब पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति के शव को कुएं से बाहर निकाला, जिसकी पहचान राकेश पिता कुंदन मोगरे उम्र 35 वर्ष निवासी नागसेन बस्ती चंद्रपुर तहसील सावली महाराष्ट्र के रूप में की गई। उक्त व्यक्ति की रविवार से मनासा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मृतक के साथियों ने बताया कि हम लोग मजदूरी से तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं। बीते चार दिन पहले हमारे साथ रहने वाला राकेश मोगरे लापता हो गया, जिसकी ठेकेदार ने मनासा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बुधवार दोपहर 2 बजे करीब ग्रामीणों को जैसे ही कुएं में शव दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे मृतक व्यक्ति के शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया। जहां पर मर्ग कायम कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव एंबुलेंस से उसके गांव के लिए भेजा। उक्त व्यक्ति की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है इस बारे में पुलिस मामले की जांच कर रही है।