नीमच। शहर के बोहरा कब्रिस्तान के पास पांच खोली क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ है। गीता बाई, उनके पति प्रेम (65), बेटा बबलू (50), धनराज और उसकी पत्नी सपना घर में गंभीर रूप से घायल पाए गए।
सुबह 11 बजे गीता बाई की बेटी जब उनसे मिलने पहुंची तो चारों खून से लथपथ हालत में मिले। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। एडिशनल एसपी, केंट थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घर को सील कर दिया है। प्रारंभिक अनुमान है कि हमला रात में हुआ, क्योंकि आस-पड़ोस को कोई आहट नहीं लगी। पुलिस जांच में जुटी है।