नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित आपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत अधिकतम अपहृत/गुमशुदा बालकों की शीघ्र दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा और चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड़ की टीम ने महज 24 घंटे में नाबालिग बालिका आरती (परिवर्तित नाम), उम्र 16 वर्ष 8 माह को दस्तयाब कर परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29/05/2025 को निवासी केसरपुरा मनीषा (परिवर्तित नाम) ने अपनी पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट चौकी नयागांव में दर्ज कराई। प्रकरण क्रमांक 303/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र की सहायता से बालिका को 30/05/2025 को एफआईआर के 24 घंटे के भीतर दस्तयाब किया गया। इस त्वरित कार्रवाई में नयागांव पुलिस टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।