नीमच। जिले के नयागांव निवासी 23 वर्षीय युवक की चूहा मार दवाई खाने से इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिनेश पिता बगदी गायरी ने एक जून को अपने घर पर कीटनाशक पदार्थ खा लिया था। जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। दिनेश को इलाज के लिए नीमच के जिला चिकित्सालय लाया गया।
यहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज सुबह दिनेश के शव का पोस्टमार्टम नीमच के जिला चिकित्सालय में किया गया। पुलिस ने शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।