सरवानियां महाराज। शहर के धामनिया लासुर चोराहा पर शनि मंदिर के पास मुक्ति धाम गेट के सामने दो आयशर ट्रेक्टर ट्राली की एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में जोरदार भिड़ंत हो गई। मोरवन की तरफ़ से आ रहा सुखला का भरा ट्रेक्टर ट्राली (बनाई हुई ट्रक के बराबर ट्राली) आरजे 09 आर ई 4166 जिसमें सुखला भरा हुआ था वहीं सामने से टर्न पर इंटों से लोड लाल रंग का ट्रेक्टर ट्राली एमपी 44 एबी 3253 उस समय आपस में भीड़ गये जब एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अचानक से बिच में आगया उसको बचाने के चक्कर में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुचना पर पुलिस चौकी सरवानियां की हन्ड्रेड डायल ने मोके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि घटना में किसी को भी चोटें नहीं आई है लेकिन ट्रेक्टर को नुक़सान हुआ है।
आरटीओ एवं पुलिस की अनदेखी सुखला व्यापारियों की मौज
गौरतलब है कि अंचल में सुखला व्यापारियों ने सुखला परिवहन करने वाले लोगों ने पंरपरागत सरकारी मान्यता वाली ट्राली के स्थान पर ट्रक से भी बड़ी बड़ी ट्रालीया बना कर सुखला परिवहन किया जा रहा है जिसके कारण कई बार दुघर्टनाएं घट गई है वहीं सड़क पर आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है परंतु इसके लिए जिम्मेदार विभाग परिवहन नीमच आरटीओ की अनदेखी और पुलिस की ढीली निति आमजनों पर भारी पड़ रही है। वहीं इन बड़ी ट्रक नुमा ट्रालियों के कारण सुखला व्यापारियों की मौज हो रही है।