नीमच। आज जब जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे आयोजनों में दिखावा और शोरगुल आम हो चला है, ऐसे में नीमच के युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर ने अपना जन्मदिवस सनातनी परंपरा, श्रद्धा और सादगी के साथ मनाकर एक मिसाल पेश की। शनिवार को अरोरा ने जन्मदिवस की शुरुआत भक्ति के मार्ग से की। वे नीमच के निकट स्थित श्री श्री 1008 कमलानंदगिरि जी महाराज की तपोभूमि श्री शिवशक्ति आश्रम, लेवड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने करीब 5 घंटे तक पार्थिव पूजा, रुद्राभिषेक और कठिन तपस्या की।
इस दौरान माताजी की पूजा के साथ पंडित विक्रम शर्मा के निर्देशन में 11 ब्राह्मणों द्वारा लघु रुद्र प्रयोग संपन्न कराया गया। आश्रम में स्थित श्री श्री 1008 कमलानंदगिरि जी महाराज की समाधि पर पूजन कर चरण पादुकाओं का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद लिया।
पूजा-अर्चना के पश्चात अरोरा ने अपने बंगला नंबर 48 स्थित कार्यालय पहुंचकर सहयोगियों, स्टॉफ, परिजनों और शुभचिंतकों के साथ सादगीपूर्ण ढंग से जन्मदिवस मनाया। बिना किसी भव्य आयोजन के यह उत्सव सरलता, आत्मीयता और भारतीय परंपराओं की झलक लिए रहा।
जन्मदिवस के अवसर पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स- फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर अरोरा के प्रति शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई। दिनभर नीमच सहित आसपास के अंचलों में उनका जन्मदिन सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बना रहा।
धार्मिक आस्था और सामाजिक सेवा से जुड़े अरूल अरोरा गंगानगर का यह अंदाज़ युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो दिखावे की बजाय संस्कृति और मूल्यों की राह पर चलते हुए उत्सव को एक आध्यात्मिक अनुभव बना देता है।