उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक ट्रैवलर बस और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। आकियावड़ क्षेत्र की सुरंग के पास ढलान पर हुए हादसे में 8 यात्री घायल हो गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, इंदौर से जोधपुर जा रही ट्रैवलर बस पहले एक ट्रेलर से टकराई, उसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर बेकरीया थाना पुलिस और हाईवे सुरक्षा प्रभारी भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 और हाईवे एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम नदारद-
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे वाली जगह पर एक तरफा ट्रैफिक और चेतावनी संकेतों की कमी हादसों का कारण बन रही है। क्षेत्र में न ढलानों पर स्पीड कंट्रोलर लगे हैं और न ही सुरक्षा बैरियर। बार-बार मांग के बावजूद निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।